परमात्मा के बगैर मनुष्य का जीवन अधूरा : मीरा

कुर्था (अरवल) : परमात्मा का ध्यान लगाये बगैर मनुष्य का जीवन अधूरा है. मनुष्य को जीवन में आंतरिक शांति के लिए प्रभु का ध्यान लगाना आवश्यक है, तभी मनुष्य सफल जीवन जी सकता है. उक्त बातें कुर्था प्रखंड के इंदू देवी भवन में स्थापित इश्वर ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के उद्घाटन के दौरान संस्था प्रमुख मीरा बहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 7:55 AM
कुर्था (अरवल) : परमात्मा का ध्यान लगाये बगैर मनुष्य का जीवन अधूरा है. मनुष्य को जीवन में आंतरिक शांति के लिए प्रभु का ध्यान लगाना आवश्यक है, तभी मनुष्य सफल जीवन जी सकता है.
उक्त बातें कुर्था प्रखंड के इंदू देवी भवन में स्थापित इश्वर ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के उद्घाटन के दौरान संस्था प्रमुख मीरा बहन ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज लोग अपने-अपने कार्यो में इतना व्यस्त हैं कि परमात्मा का ध्यान लगाने का भी समय नहीं है, जो काफी दु:खद है.
मनुष्य को परमात्मा का ध्यान लगाये बगैर मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो सकती. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कुर्था थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने कहा कि करीब 60 लाख साल व एक करोड़ साल पहले के बीच के समय में हमारे पूर्वजों ने वनमानुष और गोरिल्ला के पूर्वजों से पृथक पहचान बनायी थी, जो जीवन के इतिहास के फलक पर एक अत्यंत क्षुद्र कालखंड है.
मौके पर महिला हेल्पलाइन, अरवल, मनोरमा कुमारी, अल्पावास गृह, अरवल, राधा देवी, पंचायत समिति सदस्या इंदू देवी, मदन मोहन रजक, रवींद्रनाथ मिश्र, अशोक कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version