Advertisement
अरवल में 47 फरियादियों ने सुनायी फरियाद
अरवल : डीएम कुंवर जंग बहादुर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 47 लोगों ने अपनी फरियाद सुनायी. इस दौरान इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, भूमि विवाद सहित अन्य प्रकार के मामले छाये रहे. दानियाला निवासी अरुण कुमार ने धान की खरीद में अनियमितता की शिकायत की, सुधीर […]
अरवल : डीएम कुंवर जंग बहादुर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 47 लोगों ने अपनी फरियाद सुनायी. इस दौरान इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, भूमि विवाद सहित अन्य प्रकार के मामले छाये रहे.
दानियाला निवासी अरुण कुमार ने धान की खरीद में अनियमितता की शिकायत की, सुधीर राम, जयपुर पहलेजा ने इंदिरा आवास की मांग की, विनोद कुमार, कुर्था ने मनरेगा के कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाया, सौरभ कुमार, पुराण निवासी ने भूकंप में मकान की क्षति होने पर मदद की गुहार लगायी.
सभी फरियादियों की फरियाद को सुनने बाद डीएम ने 30 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया. शेष 17 मामले को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच के बाद निष्पादन के लिए भेज दिया. मौके पर डीएसओ अशोक कुमार त्रिपाठी, डीडीसी रंजन कुमार सिन्हा, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीइओ सुरेंद्र नाथ साह, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावा अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
वहीं, पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 25 मामले आये. इनमें अधिकांश मामले मारपीट, भूमि विवाद, नाम हटाने से संबंधित थे. इस दौरान आधे दर्जन मामले का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया.
शेष मामले को संबंधित थाना अध्यक्षों के पास जांच के उपरांत निष्पादन के लिए भेजा गया. सभी मामलों को एक सप्ताह के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement