दुर्घटना में बाइक सवार घायल
वंशी (अरवल) : राष्ट्रीय राजमार्ग 110 इमामगंज बाजार स्थित मठियापुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक समेत एक अन्य युवक बेहद जख्मी हो गया. जख्मी को बेहद चिंताजनक स्थिति में स्थानीय इमामगंज पंचायत के मुखिया महेश विश्वकर्मा ने एंबुलेंस को बुला कर सदर अस्पताल भेजा. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंजरंवां निवासी गुड्ड कुमार […]
वंशी (अरवल) : राष्ट्रीय राजमार्ग 110 इमामगंज बाजार स्थित मठियापुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक समेत एक अन्य युवक बेहद जख्मी हो गया. जख्मी को बेहद चिंताजनक स्थिति में स्थानीय इमामगंज पंचायत के मुखिया महेश विश्वकर्मा ने एंबुलेंस को बुला कर सदर अस्पताल भेजा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंजरंवां निवासी गुड्ड कुमार अपने एक दोस्त के साथ शुक्रवार की देर शाम बाइक से अरवल जा रहा था कि रास्ते में ही इमामगंज, मठियापुर गांव के समीप एक शीशम के पेड़ में जबरदस्त ठोकर मारी, जिसमें दोनों जख्मी हो गया. इस दुर्घटना की सूचना करपी थाने की पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया.