करपी में वाहन दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, कई जख्मी

करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर हुई वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग जख्मी हो गये. पहली घटना गुरुवार की देर रात शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के करपी शहर तेलपा पथ पर बदरी गढ़ मोड़ के निकट घटी. जहां बरात लेकर जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:02 AM
करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर हुई वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग जख्मी हो गये. पहली घटना गुरुवार की देर रात शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के करपी शहर तेलपा पथ पर बदरी गढ़ मोड़ के निकट घटी.
जहां बरात लेकर जा रही विक्टा व बोलेरो गाड़ी आमने-सामने टकरा गयी. इस पर सवार जख्मी की चिकित्सा निजी चिकित्सक के पास करायी गयी. बाद में दोनों पक्षों ने आपस में मामले को रफा-दफा कर लिया. दूसरी घटना अरवल-जहानाबाद मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के लोदीपुर के निकट घटी.
जहां मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से जाते हुए अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक जख्मी की चिकित्सा पटना में करायी जा रही है. मृतक मानिकपुर थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी सत्येंद्र यादव है. तीसरी घटना वंशी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के निकट घटी. जहां बरात जा रहे 20 वर्षीय रामाशंकर चौधरी की मौत बस पर से गिरने से हो गयी.
मृतक सोनभद्र गांव निवासी बताया जाता है. गांव से ही टेकारी थाना क्षेत्र के थानापुर के लिए बस पर ऊपर बैठ बरात जा रहा था. इसी क्रम में असंतुलित होकर गिर पड़ा और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. किसी भी मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गयी थी.

Next Article

Exit mobile version