बंद का रहा असर
करपी (अरवल). भाकपा माले नेता उपाध्याय यादव पर हुए हमले के विरोध में आयोजित बंद का करपी एवं वंशी प्रखंड में भी असर देखा गया. बड़ी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा तथा बस पड़ाव पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, प्रखंड प्रमुख नाथुन ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह ने हमले की निंदा […]
करपी (अरवल). भाकपा माले नेता उपाध्याय यादव पर हुए हमले के विरोध में आयोजित बंद का करपी एवं वंशी प्रखंड में भी असर देखा गया. बड़ी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा तथा बस पड़ाव पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, प्रखंड प्रमुख नाथुन ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि घटना में शामिल अपराधियों के हौसले काफी बढ़ गये हैं. वे बेखौफ होकर दिन के उजाले में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी है. नेताओं ने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.