21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमले के विरोध में किया यातायात बाधित

अरवल : भाकपा माले नेता उपाध्याय यादव पर जानलेवा हमले के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने जिले के अनेक स्थानों पर यातायात अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान मुख्यालय शहर स्थित किंजर व कुर्था में भी यातायात को ठप कर दिया. बंद का नेतृत्व मुख्यालय शहर में राज्य कमेटी के सदस्य जितेंद्र यादव, किंजर में खेमस […]

अरवल : भाकपा माले नेता उपाध्याय यादव पर जानलेवा हमले के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने जिले के अनेक स्थानों पर यातायात अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान मुख्यालय शहर स्थित किंजर व कुर्था में भी यातायात को ठप कर दिया. बंद का नेतृत्व मुख्यालय शहर में राज्य कमेटी के सदस्य जितेंद्र यादव, किंजर में खेमस के जिला सचिव उपेंद्र पासवान व कुर्था में प्रखंड सचिव महेश यादव ने किया. इस दौरान प्रतिरोध सभा का भी आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उपाध्याय यादव पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला अपराधी व पुलिस प्रशासन के मिलीभगत का परिणाम है.

हत्या, अपहरण व बलात्कार की घटनाएं रोकने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है. इसलिए अपनी हिफाजत के लिए आमलोगों को अपनी कमर कसनी होगी. साथ ही अपराधियों के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया. वक्ताओं ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. साथ ही उपाध्याय यादव को सरकारी खर्च पर इलाज कराने की मांग की है. प्रतिरोध सभा को गणोश यादव, राम कुमार सिन्हा, रवींद्र यादव, नंद किशोर, अवधेश यादव, विजय यादव के अलावा अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें