गये थे पुत्र की शादी करने, गंवानी पड़ी जान
अरवल : गये थे पुत्र की शादी करने, लेकिन खुद की जिंदगी गंवा बैठे. हल्दी के रंग फीके भी नहीं पड़े की पुत्र को अपने पिता की अरथी को कंधा लगाना पड़ा. उक्त वाकया बीती रात चौरम थाना अंतर्गत इटवां गांव में शादी रचाने गये रंजन कुमार के साथ घटी. घटना के बाद भी ग्रामीणों […]
अरवल : गये थे पुत्र की शादी करने, लेकिन खुद की जिंदगी गंवा बैठे. हल्दी के रंग फीके भी नहीं पड़े की पुत्र को अपने पिता की अरथी को कंधा लगाना पड़ा. उक्त वाकया बीती रात चौरम थाना अंतर्गत इटवां गांव में शादी रचाने गये रंजन कुमार के साथ घटी.
घटना के बाद भी ग्रामीणों ने जबरन शादी की रस्म को पूरा कराया, लेकिन स्थानीय पुलिस ने दूल्हा रंजन कुमार को लड़की पक्ष से मुक्त कराया तथा परिजनों के बीच सुरक्षित पहुंचाया. मंगल गीतों की गूंज की जगह चारों ओर चीत्कार का वातावरण कायम था. लोग एक-दूसरे को ढाढ़स बंधा रहे थे.