मारपीट के दौरान दूल्हे के पिता की हत्या

अरवल : सदर प्रखंड के रामपुर चैरम थाने के इटवां गांव में डीजे की धुन पर नाचने के सवाल पर वर एवं वधु पक्ष के बीच हुई मारपीट के दौरान दूल्हे के पिता की हत्या कर दी गयी. इस दौरान आधे दर्जन लोगों के घायल होने की भी सूचना है. मृतक के परिजनों ने स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 5:23 AM
अरवल : सदर प्रखंड के रामपुर चैरम थाने के इटवां गांव में डीजे की धुन पर नाचने के सवाल पर वर एवं वधु पक्ष के बीच हुई मारपीट के दौरान दूल्हे के पिता की हत्या कर दी गयी. इस दौरान आधे दर्जन लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार प्यारेचक निवासी रघुनाथ सिंह अपने पुत्र रंजन कुमार की शादी के लिए बरात लेकर चौरम थाने के इटवां गांव निवासी सुदेश्वर महतो के घर गये थे. द्वार पूजा के दौरान डीजे की धुन पर नाचने के सवाल पर वर व वधु पक्ष के लोगों में विवाद उत्पन्न हो गया और एक-दूसरे के आमने-सामने होने लगे.
देखते-ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करने लगे. इस दौरान लड़के के पिता को गंभीर चोटें लगीं, जिससे वह अचेत हो गया. बाद में लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मारपीट के दौरान अधिकतर बराती इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचायी. इस संदर्भ में लड़का पक्ष की ओर से चौरम थाने में आठ लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मारपीट में लड़के का चाचा, मामा, नाना एवं सगे-संबंधियों के घायल होने की सूचना ग्रामीणों से प्राप्त हुई है. लड़का पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि लड़की पक्ष के द्वारा साजिश के तहत इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष आरएनराम ने बताया कि नामजद लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version