अक्सर बंद रहता है विद्यालय
करपी(अरवल) : एक ओर सरकार के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उदेश्य से करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालय अक्सर विभिन्न कारणों से बंद रहता है. बुधवार को ऐसा ही एक मामला आजाद नगर में देखा गया. महादलित टोले में अवस्थित विद्यालय बंद देख कर […]
करपी(अरवल) : एक ओर सरकार के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उदेश्य से करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालय अक्सर विभिन्न कारणों से बंद रहता है.
बुधवार को ऐसा ही एक मामला आजाद नगर में देखा गया. महादलित टोले में अवस्थित विद्यालय बंद देख कर लोकतंत्र रक्षा अभियान के वरिष्ट नेता पूण्यदेव सिंह ने नाराजगी जाहिर की. उन्होने इसकी सूचना दूरभाष से अरवल जिलाधिकारी संजय कुमार को दी. जिलाधिकारी ने इस पर फौरन कार्रवाई करते हुए सीओ को विद्यालय पहुंच कर जांच करने का आदेश दिया.
जांच करने पहुंचे सीओ ने विद्यालय को बंद पाया. इस संबंध में सीओ ने विद्यालय प्रभारी प्रमोद कुमार से दुरभाष पर बात की, तो प्रभारी ने बताया कि हम मासिक गोष्ठी में अरवल आये हुए हैं.