अभियुक्तों की जल्द होगी गिरफ्तारी

अरवल (सदर) : पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह ने कहा कि अपराधी कितनी भी पहुंच-पैरवी वाले होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. बाथे नरसंहार के फरारी अभियुक्त धर्मा शर्मा की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है. एसपी ने कहा कि बाथे नरसंहार के अभियुक्त धर्मा शर्मा कोर्ट में गवाही के समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

अरवल (सदर) : पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह ने कहा कि अपराधी कितनी भी पहुंच-पैरवी वाले होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. बाथे नरसंहार के फरारी अभियुक्त धर्मा शर्मा की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है. एसपी ने कहा कि बाथे नरसंहार के अभियुक्त धर्मा शर्मा कोर्ट में गवाही के समय फरार हो गये.

उनकी गिरफ्तारी के लिए औरंगाबाद, गया, भोजपुर सहित अन्य जिलों में भी छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पदाधिकारी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. एसपी सिंह ने बताया कि धर्मा शर्मा की गिरफ्तारी जिले की पुलिस के लिए पहली प्राथमिकता है. आम जनता भी अगर इनकी गिरफ्तारी में सहयोग करती है, तो उनके नाम को गुप्त रखा जायेगा.

* पुलिस पदाधिकारी को दिय गया विशेष प्रशिक्षण
* गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी दल का गठन
* औरंगाबाद, गया व भोजपुर में भी छापेमारी अभियान जारी

Next Article

Exit mobile version