Advertisement
कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा का टूटा पैर
कुर्था (अरवल) : अरवल जिले के करपी प्रखंड में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर लौटने के क्रम में अचानक पैर फिसल जाने से पुलिया बाबा के नाम से मशहूर कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा के बायें पैर की हड्डी टूट गयी. आनन-फानन में उन्हें पटना स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ भरत सिंह के पास इलाज […]
कुर्था (अरवल) : अरवल जिले के करपी प्रखंड में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर लौटने के क्रम में अचानक पैर फिसल जाने से पुलिया बाबा के नाम से मशहूर कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा के बायें पैर की हड्डी टूट गयी.
आनन-फानन में उन्हें पटना स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ भरत सिंह के पास इलाज के लिए लाया गया, चिकित्सकों ने 21 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. इस बाबत कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने बताया कि अपने क्षेत्र के एक शादी समारोह से लौट रहा था कि अचानक पैर फिसल गया, जिससे पैर की हड्डी टूट गयी.
हालांकि उक्त घटना को लेकर जदयू नेता अनिल सिंह, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, जदयू नेता चांद मल्लिक, उपेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, सुजीत चंद्रवंशी, राजद जिला प्रवक्ता रामदीप यादव, कांग्रेस नेता हारुण रसीद, राजद प्रखंड अध्यक्ष मंटू कुशवाहा, मानिकचंद्र प्रसाद समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने विधायक की अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement