Advertisement
पोषाहार देने से पूर्व बच्चों का हाथ अवश्य धुलवाएं
अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को लेकर सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका के साथ समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीपीओ शोभा केसरी ने की. उन्होंने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित व समय पर खोलने तथा बंद कराने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने तथा […]
अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को लेकर सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका के साथ समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीपीओ शोभा केसरी ने की. उन्होंने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित व समय पर खोलने तथा बंद कराने का निर्देश दिया.
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने तथा गुणवत्तापूर्ण पोषाहार वितरण कराने का निर्देश दिया. पोषाहार वितरण से पूर्व बच्चों को लाइफबॉय साबुन से हाथ धुलवाने तथा आंगनबाड़ी केंद्र एवं आसपास की साफ-सफाई का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने निर्देशों का अनुपालन नहीं होने पर संबंधित क्षेत्र के महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी क्षेत्र के महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका को वेतन काटने की चेतावनी दी गयी.
उन्होंने प्रत्येक महिला पर्यवेक्षिका को प्रत्येक दिन चार से पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन कार्यालय को देने का निर्देश दिया. बैठक में सीडीपीओ शशि कुमारी, डॉ भृगनाल एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement