चूड़ी पहनने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत
शादी समारोह में भाग लेने आयी थी मायके विरोध में स्थानीय लोगों ने जाम की सड़क ट्रैक्टर में लगायी आग करपी (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनपुर मध्य विद्यालय के समीप शहरतेलपा-करपी मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी गोविंद मिस्त्री की पत्नी […]
शादी समारोह में भाग लेने आयी थी मायके
विरोध में स्थानीय लोगों ने जाम की सड़क
ट्रैक्टर में लगायी आग
करपी (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनपुर मध्य विद्यालय के समीप शहरतेलपा-करपी मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी गोविंद मिस्त्री की पत्नी पुष्पा देवी (30 वर्ष) है. मृतका चैनपुर स्थित अपना मायके शादी समारोह में भाग लेने आयी थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका अपने भाई राहुल एवं मायके की एक अन्य महिला जमुनी देवी के साथ बाइक से शहरतेलपा बाजार चुड़ी पहनने जा रही थी. रास्ते में चैनपुर मध्य विद्यालय के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के साथ बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
इस घटना में पुष्पा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि राहुल एवं जमुनी देवी को घायल अवस्था में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करपी ले जाया गया. घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा घटना के विरोध में शहरतेलपा-करपी मुख्य पथ को मध्य विद्यालय के समीप जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशितों लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी.
हालांकि घटना के उपरांत ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलने पर शहरतेलपा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा आक्रोशितों को शांत कराने में जुट गयी, लेकिन लोग मुआवजे तथा उच्च पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर डटे हुए थे.