बिहार में भ्रष्टाचार का बोलबाला : आनंद
करपी (अरवल) : बिहार में जंगल राज दो का आगमन हो चुका है. आज अपहरण, हत्या, लूट, भ्रष्टाचार लालू राज को भी मात दे रहा है. उक्त बातें प्रेस बयान जारी कर भाजपा अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी ने कही हैं. उन्होंने कहा कि लालू राज की तरह नीतीश राज में भी विभिन्न […]
करपी (अरवल) : बिहार में जंगल राज दो का आगमन हो चुका है. आज अपहरण, हत्या, लूट, भ्रष्टाचार लालू राज को भी मात दे रहा है. उक्त बातें प्रेस बयान जारी कर भाजपा अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी ने कही हैं. उन्होंने कहा कि लालू राज की तरह नीतीश राज में भी विभिन्न विभाग चाहे शिक्षा विभाग हो, परिवहन हो, स्वास्थ्य विभाग, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, कृषि विभाग समेत सभी विभागों में अराजकता की स्थिति बनी हुई है.
बिना नजराना दिये आम लोगों को कोई भी काम नहीं हो रहा है. कार्यालय में बैठे अधिकारियों एवं बाबुओं की चांदी कट रही है. उन्होंने कहा कि जहानाबाद रेलवे अंडर पास के नाम पर लाखों रुपये की लूट की गयी. निर्माण के नाम पर महीनों आमजनों को परेशान किया गया और बनने के बाद उसकी हालत पहले की तरह ही है. उन्होंने कहा कि भाजपा जब सरकार में थी, तो बिहार की विकास दर 11 प्रतिशत थी. आज विकास दर पांच प्रतिशत हो गयी है.
नीतीश कुमार अपनी सरकार बनाये रखने के लिए लालू प्रसाद जैसे विनाशकारी लोगों से गलबहिया कर रहे हैं और बिहार की सता पर बने रहने का तिकड़म कर रहे हैं लेकिन जनता उनकी चाल को समझ रही है. आनेवाले चुनाव में दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंकेगी.