निर्मल ग्राम पंचायत बनाने के लिए 15 पंचायतों का चयन
अरवल : जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में निर्मल ग्रामीण पंचायत बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन सांस्कृतिक भवन में किया गया. इसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी कुंवर जंग बहादुर ने किया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्मल ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है. ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को इसके लिए […]
अरवल : जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में निर्मल ग्रामीण पंचायत बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन सांस्कृतिक भवन में किया गया. इसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी कुंवर जंग बहादुर ने किया.
इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्मल ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है. ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को इसके लिए बढ़-चढ़ कर कार्य करने के लिए आह्वान किया गया. खुले में शौच करने से उसे होनेवाली बीमारियों को दरसाते हुए कहा कि इससे होनेवाली बीमारियों पर रोक तभी लगायी जा सकती है, जब तक की खुले में शौच नहीं करने के लिए लोगों के बीच आदत डालने के लिए प्रेरित करना होगा.
इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा वैसे घरों में जिसमें शौचालय न हो उस घर के लिए सरकार द्वारा दी जानेवाली सहायता राशि को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया. प्रस्तावित निर्मल ग्रामीण पंचायत में सोनवर्षा, सरौती, सकरी, दोर्रा, शहर तेलपा, रोहाई, रामपुर चाय, उसरी, टेरी, दक्षिणी कलेर, अहमदपुर हरना, बारा, घमउल, अनुआँ एवं बेलउरा पंचायत को द्वितीय वर्ष 2015-16 के खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया है.
इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक, पीएचइडी सहायक अभियंता धर्मेद्र कुमार आनंद, एसआरडीसी संजीव कुमार जमुआर के अलावे मनरेगा कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार भी मौजूद थे. जबकि कार्यशाला के अध्यक्ष कार्यपालक अभियंता सरयु राम ने किया.