2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की कराएं जांच:डीइओ
अरवल (ग्रामीण). राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र नाथ साह की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय में की गयी, जिसमें कई निर्देश दिये गये. इस दौरान उन्होंने वर्ष 2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच कराने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिये. जिस विद्यालय में शौचालय निर्माण […]
अरवल (ग्रामीण). राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र नाथ साह की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय में की गयी, जिसमें कई निर्देश दिये गये. इस दौरान उन्होंने वर्ष 2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच कराने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिये.
जिस विद्यालय में शौचालय निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है,वहां शौचालय का शीघ्र निर्माण का निर्देश दिया गया. 31 मई तक सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को हर हाल में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच कराने को कहा गया है. नहीं तो वेतन बंद करने के लिए कहा गया है.बैठक में डीपीओ जगतपति चौधरी, रामजी पासवान के अलावे सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रतिनिधि उपस्थित थे.