रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश

करपी (अरवल) : पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने शहर तेलपा ओपी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न कांडों का अवलोकन किया. लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने फरार वारंटी को शीघ्र गिरफ्तार करने, रात्रि गश्ती को तेज करने के साथ सजग रहते हुए अपराधियों पर नकेल कसने का आदेश दिया. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:42 AM
करपी (अरवल) : पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने शहर तेलपा ओपी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न कांडों का अवलोकन किया. लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने फरार वारंटी को शीघ्र गिरफ्तार करने, रात्रि गश्ती को तेज करने के साथ सजग रहते हुए अपराधियों पर नकेल कसने का आदेश दिया.
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अपने ही भाई, बंधु मुख्यधारा से भटक गये हैं और आपराधिक कार्य में संलिप्त हो गये हैं. वैसे लोगों से मुख्य धारा से जुड़ने के लिए अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सली या अपराधी मुख्यधारा में लौटेंगे तो उन्हें सरकार के द्वारा दी जानेवाली समस्त सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी और समाज में भी सम्मानपूर्वक जीवन -बसर करने का मौका मिलेगा. इस मौके पर ओपी अध्यक्ष मतेंद्र कुमार के अलावा पुअनि विकास कुमार समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version