करपी (अरवल) : वंशी प्रखंड के एकरौजा गांव निवासी 85 वर्षीया सोना देवी छोटे-मोटे काम कर या फिर भीख मांग कर पेट भरने को विवश है. इस वृद्धा को सरकार प्रदत्त योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से कई बार पदाधिकारियों से गुहार लगा चुकी है. सोना देवी ने पांच माह पूर्व वंशी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में भी वृद्धावस्था पेंशन देने की गुहार लगायी थी.
इसके बाद जनवरी माह में आरइपीए कार्यालय में भी वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन दिया, लेकिन आज तक उसे लाभ नहीं मिल सका. समाजसेवी नारायण शर्मा ने बताया कि वृद्धा की स्थिति ऐसी है कि किसी के घर में झाड़ू लगाती है, तो भोजन मिलता है. वैसे इसके दो पुत्र हैं, लेकिन सभी अलग हैं. इन लोगों के पास दो-चार डिसमिल जमीन है.
नारायण शर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रखंड कार्यालय जाकर वृद्धावस्था पेंशन के लिए जनवरी माह में दिये गये आवेदन के बारे में कर्मियों से जानकारी मांगी, तो बताया गया कि इनका वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति नहीं मिली है. उसने कहा कि पंचायत सचिव भगवान दास के द्वारा वृद्ध महिला की उम्र का सत्यापन नहीं किया गया है, इसलिए पुन: दोबारा आवेदन दें.
इतना ही नहीं इस वृद्ध महिला के पास जनवितरण प्रणाली का राशन कार्ड भी नहीं है. भाजपा नेता नारायण शर्मा ने जिला पदाधिकारी से अविलंब वृद्धावस्था पेंशन एवं राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि इसकी मौत भूख से न हो.