11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्ड ड्रिंक्स के नाम पर बेची जा रहीं बीमारियां

कुर्था (अरवल) : ऊमस भरी गरमी से राहत के लिए लोग कोल्डड्रिंक्स का सहारा लेते हैं, लेकिन उसके उत्पादन की तिथि पर ध्यान देने की जरूरत महसूस नहीं करते. नतीजा लोग कोल्डड्रिंक्स के नाम पर बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की बाजारों में इन दिनों एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक्स की खुलेआम […]

कुर्था (अरवल) : ऊमस भरी गरमी से राहत के लिए लोग कोल्डड्रिंक्स का सहारा लेते हैं, लेकिन उसके उत्पादन की तिथि पर ध्यान देने की जरूरत महसूस नहीं करते. नतीजा लोग कोल्डड्रिंक्स के नाम पर बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की बाजारों में इन दिनों एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक्स की खुलेआम बिक्री की जा रही है.
बाजारों में उपलब्ध कोल्डड्रिंक्स की बोतलों पर पैकिंग की तिथि वर्ष 2014 अंकित है, परंतु जानकारों के अनुसार इन कोल्डड्रिंक्स की एक्सपायरी तिथि पैकिंग की तिथि से मात्र तीन माह ही होती है.
ऐसे में अगर इन बोतलों की पैकेजिंग दिसंबर, 2014 की अंतिम तिथि को भी की गयी होगी, तो वर्ष 2015 के भी पांचवां महीना बीतनेवाला है. बाजारों में उपलब्ध 200, 300 एमएल से लेकर बड़ी बोतलों पर भी पैकेजिंग की तिथि 2014 ही अंकित है. बावजूद अधिकारियों द्वारा इस मामले पर न तो किसी तरह की कार्रवाई की जा रही है, न ही इस पर रोक लगाने की दिशा में कोई सार्थक कदम ही उठाया जा रहा है. इस संबंध में विक्रेताओं ने कहा कि इसमें हम क्या कर सकते हैं. एजेंसी से हमें जो मिलता है, हम वही बेचते हैं.
इसमें हमारी क्या गलती है. दुकानदारों ने कहा कि एजेंसी से इसकी शिकायत करने पर कहा गया कि जो मिल रहा है उसे ले जाओ, नहीं तो माल नहीं मिलेगा. हालांकि इस मामले में एजेंसी भी सावधानियां बरत रही हैं. वह सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके को निशाना बनाते हुए एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक्स की बोतलें इन बाजारों में खपा रही है.
ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक ठंडा की मांग की, हाथ में बोतल आया और मुंह से लगा लिया. वे न तो बोतल पर अंकित पैकेजिंग की तिथि और न ही कीमत देखते हैं. इसी का फायदा उठाने के ख्याल से एजेंसी भी ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बना रही है.
क्या कहते हैं चिकित्सक : इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक्स के सेवन करने से फूड प्वाइजनिंग, गैस, दस्त, बदन में खुजली समेत कई रोगों हो सकते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी : इस संबंध में बीडीओ विवेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. इसमें संलिप्त जो भी व्यक्ति पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें