करपी (अरवल) : दो साल पूर्व विवाह के बंधन में बंधी स्विटी ने घर में शौचालय नहीं बनाये जाने से नाराज होकर तलाक की अर्जी अरवल न्यायालय में मंगलवार को पेश की. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी पिंटू राम से 20 मई, 2013 को हुलासगंज (जहानाबाद) निवासी राजबली राम की पुत्री स्विटी की शादी हुई थी.
स्विटी ने बताया की मैं अपने ससुराल वालों से शौचालय निर्माण कराने के लिए कह-कह कर थक गयी हूं. खुले में शौच करने जाने में हमें काफी शर्म आती है, लेकिन ससुराल वालों द्वारा शौचालय के निर्माण के प्रति उदासीन रहने के कारण हमने पति से संबंध-विच्छेद करने का निर्णय लिया है.
इसके लिए कानूनी तौर पर नोटरी के माध्यम से प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्विटी का यह कदम ऐसे में आया है, जब पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा शौचालय एवं स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है. स्विटी ने कहा कि शौचालय नहीं, तो संबंध नहीं. पूरे क्षेत्र में स्विटी के इस साहसिक कदम की चर्चा हो रही है.