11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र

करपी (अरवल) : स्थानीय सांसद डॉ अरुण कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के जोन्हा, तेर्रा समेत अन्य गांवों में जाकर किसानों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए तथा किसानों की समस्याओं का शीघ्र निबटारा करने का आश्वासन दिया. सांसद ने बताया कि जोरहा गांव के निकट स्थित नाला में बराज सह स्लुइस गेट नहीं होने […]

करपी (अरवल) : स्थानीय सांसद डॉ अरुण कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के जोन्हा, तेर्रा समेत अन्य गांवों में जाकर किसानों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए तथा किसानों की समस्याओं का शीघ्र निबटारा करने का आश्वासन दिया.
सांसद ने बताया कि जोरहा गांव के निकट स्थित नाला में बराज सह स्लुइस गेट नहीं होने से क्षेत्र के कई गांवों के किसानों को सिंचाई में काफी असुविधा होती है. उनकी इस समस्या के निदान के लिए किसानों से मिल कर जोन्हा नाला में साइफन निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग के अभियंता को तत्काल प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया. शीघ्र ही नाले में स्लुइस गेट का निर्माण कार्य आरंभ किया जायेगा.
सांसद ने बताया कि इसके निर्माण होने के बाद जोन्हा, बघरा दोर्रा, तेर्रा, कटेसर, तितरा, जयमंगल बिगहा, करपी, दमड़ी बिगहा समेत अन्य गांवों के खेत सिंचित होंगे. सांसद ने बताया कि किसानों की खेती-बारी से संबंधित समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जायेगा.
सांसद के साथ रालोसपा संगठन सचिव सह प्रभारी पप्पू कुमार वर्मा, सुधीर शर्मा, टुनटुन कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष वैंकटेश शर्मा, नवल किशोर गांधी, रामाशिष कुशवाहा समेत अन्य लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें