मुख्य न्यायाधीश को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

अरवल : स्थानीय गांधी मैदान में हेलीकॉप्टर से हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एवं तीन न्यायमूर्ति के साथ विधि मंत्री 7.50 बजे पहुंचे, जहां पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच उद्घाटन समारोह स्थल तक लाया गया. निर्धारित समय के अनुसार आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 1:08 AM
अरवल : स्थानीय गांधी मैदान में हेलीकॉप्टर से हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एवं तीन न्यायमूर्ति के साथ विधि मंत्री 7.50 बजे पहुंचे, जहां पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच उद्घाटन समारोह स्थल तक लाया गया.
निर्धारित समय के अनुसार आठ बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मुख्य न्यायाधीश के पहुंचते ही गांधी मैदान के समीप एनएच 98, केनरा बैंक, नौ नंबर नाहर और समाहरणालय के समीप एनएच 110 पर गेट बंद कर दिया गया. जब तक कार्यक्रम चलता रहा, तब तक शहर में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगी रही. कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्य न्यायाधीश के नौ बजे प्रस्थान कर गये. इसके बाद गेट खोल दिये गये.
न्यायिक दंडाधिकारी एवं सब जज ने किया पदभार ग्रहण
अरवल : जिला व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सब जज ने अपना पदभार ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया. जिला व्यवहार न्यायालय के ब्लॉक-ए में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक राज, मुंसिफ कोर्ट सब जज-टू सुनील कुमार सिंह एवं अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर अजीत कुमार सिंह पदस्थापित होंगे.
व्यवहार न्यायालय ब्लॉक-बी में सब जज प्रथम के पद पर अरुण कुमार तथा न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर ओमप्रकाश अपने-अपने कार्य की विधिवत शुरुआत की. इसके पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने दीप प्रज्वलित कर ब्लॉक-ए के मुख्य द्वार का फीता काट कर सीजेएम, द्वितीय सब जज व अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय का विधिवत कार्य शुरू करवाया.
इस दौरान ब्लॉक-ए एवं ब्लॉक-बी के परिसर में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायमूर्ति के साथ डीजे जहानाबाद द्वारा पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर स्थानीय सांसद, विधायक के अलावा काफी संख्या में अरवल, जहानाबाद के अधिवक्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version