करपी (अरवल) : किंजर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में देर रात धारदार हथियार से मार कर 26 वर्षीय रंजीत राम की हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार ताड़ी पीने के दौरान दो गुटों के बीच झड़प व मारपीट होने लगी.
घर के दरवाजे पर झड़प होता देख मृतक बीच-बचाव करने लगा. इस दौरान मौका पाकर एक पक्ष फरार हो गया. इससे गुस्साये दूसरे पक्ष के विजेंद्र यादव समेत अन्य ने बीच-बचाव में पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए रंजीत राम पर फरसा से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी.
सूचना मिलते ही किंजर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुधांशु पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अरवल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत 1500 रुपये तथा स्थानीय मुखिया द्वारा 3500 रुपये दिये गये.
बीडीओ ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक तथा अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत मिलनेवाला छह लाख रुपये तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. इस संबंध में मृतक के भाई के द्वारा विजेंद्र यादव समेत 10 अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.