Advertisement
पास में पावर स्टेशन, गांव में अंधेरा
दीया तले अंधेरा वाली स्थिति है कृपा विगहा गांव की, काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिला ट्रांसफॉर्मर खजूरी पावर स्टेशन से सैकड़ों गांव हैं रोशन ग्रामीणों ने कहा, 40 हजार खर्च कर ट्रांसफॉर्मर खरीदने में नहीं हैं सक्षम बिजली के अभाव में नहीं हो रही खेतों की सिंचाई मॉनसून पर निर्भर रहते हैं किसान, […]
दीया तले अंधेरा वाली स्थिति है कृपा विगहा गांव की, काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिला ट्रांसफॉर्मर
खजूरी पावर स्टेशन से सैकड़ों गांव हैं रोशन
ग्रामीणों ने कहा, 40 हजार खर्च कर ट्रांसफॉर्मर खरीदने में नहीं हैं सक्षम
बिजली के अभाव में नहीं हो रही खेतों की सिंचाई
मॉनसून पर निर्भर रहते हैं किसान, फसल हो रही चौपट
लालटेन की रोशनी में पढ़ने को विवश हैं बच्चे
इस भीषण गरमी में पेड़ की छांव बना ग्रामीणों का सहारा
वंशी (अरवल) : दीया तले अंधेरा वाली स्थिति है कृपा विगहा गांव की. इस एक हजार से अधिक की आबादी वाले गांव में बिजली की व्यवस्था नहीं है, जबकि महज आधा किलोमीटर की दूरी पर खजूरी पावर स्टेशन है. इस पावर स्टेशन से मिली बिजली से पास से लेकर दूर तक सैकड़ों गांव रोशन हैं, जबकि दुर्भाग्य की बात की इतना नजदीक होते हुए भी कृपा विगहा गांव बिजली के अभाव में अंधेरे में डूबा हुआ है.
पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी गांव की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन बने हुए हैं, जबकि ग्रामीणों ने बिजली के लिए काफी दौड़ लगाया, लेकिन ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर खरीदने में असफल रहे. ग्रामीणों का कहना है कि 30 से 40 हजार रुपये ट्रांसफॉर्मर लेने के लिए खर्च करना पड़ता है, जो हम ग्रामीणों के लिए संभव नहीं है.
बिजली की व्यवस्था नहीं रहने से खेती भी कुप्रभावित हो रही है.गांव के किसानों को मॉनसून पर निर्भर करना पड़ता है. डीजल पंपिंग सेट के सहारे खेती करना काफी महंगा साबित होता है.
नतीजा ग्रामीणों की खेती बारिश पर निर्भर रहती है. गांव में बिजली नहीं रहने के कारण लोग इस भीषण गरमी में पेड़ की छांव में समय गुजारते हैं. वहीं, शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है. ऐसे में बच्चों को लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करनी पड़ती है. ग्रामीण उपेंद्र सिंह, कामता सिंह, कृष्णा सिंह समेत अन्य लोगों ने जिला पदाधिकारी से शीघ्र ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement