जंगली जानवरों ने 43 भेड़ों को मार डाला
शेष भेंड़ भी गंभीर रूप से जख्मी, बचने के आसार कम करपी (अरवल) : थाना मुख्यालय के निकट स्थित करपी करवा बधार में शनिवार क ी देर रात जंगली जानवरों ने हमला कर 43 भेड़ों को मार दिया. इस घटना से भेड़ पालक सकते में हैं. जानकारी के अनुसार थाने के विभिन्न गांवों के भेड़ […]
शेष भेंड़ भी गंभीर रूप से जख्मी, बचने के आसार कम
करपी (अरवल) : थाना मुख्यालय के निकट स्थित करपी करवा बधार में शनिवार क ी देर रात जंगली जानवरों ने हमला कर 43 भेड़ों को मार दिया. इस घटना से भेड़ पालक सकते में हैं. जानकारी के अनुसार थाने के विभिन्न गांवों के भेड़ पालक अपनी भेड़ लेकर बधार में सोये थे.
जब भेड़ पालकों की नींद टूटी तो भेड़ नहीं थे. लोगों ने रात्रि में ही खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान कई जगहों पर 43 भेड़ मृत पाये गये. इस घटना में चौहर टोले व आमा विगहा के भेड़ पालक अशोक पाल के 04, संतोष पाल के 10, लाला भगत के 05, फगुनी भगत के 05, फेंकु भगत के 04, करपी के जितेंद्र पाल के 10 तथा सेलारपुर के उमेश्वर पाल के 05 भेड़ मारे गये. भेड़ पालकों ने बताया कि इस घटना से हमलोग पूरी तरह टूट गये हैं.
कुल 43 भेड़ तो मर ही गये, शेष बचे भेड़ों की भी इस घटना के बाद बचने की उम्मीद न के बराबर है, क्योंकि इस हमले में सभी भेड़ बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं तथा इनके मुंह से झाग निकल रहे हैं. इस घटना से भेड़ पालकों को लाखों रुपये की क्षति हुई है.