उगलती आग व पछुआ हवा से लोग परेशान
करपी (अरवल) : आग उगल रही सूर्य की तपिश से लोग बेहाल एवं परेशान हैं. ऊपर से तेज पछुआ हवा के थपेड़ों ने पारा को और चढ़ा दिया है. दोपहर में सड़कें वीरान नजर आती है. लोग अपने-अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. शाम में जब सूर्य जब अस्त होता है, तब लोगों […]
करपी (अरवल) : आग उगल रही सूर्य की तपिश से लोग बेहाल एवं परेशान हैं. ऊपर से तेज पछुआ हवा के थपेड़ों ने पारा को और चढ़ा दिया है. दोपहर में सड़कें वीरान नजर आती है. लोग अपने-अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. शाम में जब सूर्य जब अस्त होता है, तब लोगों को थोड़ी राहत मिलती है.