माओवादी का बंद बेअसर
वंशी (अरवल) : नक्सली संगठन माओवादी का गढ़ कहा जानेवाला इमामगंज बाजार में सोमवार को बंद का असर नहीं देखा गया. बंद के आह्वान पर सुबह कुछ दुकानदार आपस में बात कर बंद करने पर सहमत हो गये, लेकिन फिर बाद में दुकानें खुल गयीं. इस इलाके में बंद का कहीं असर नहीं देखा गया. […]
वंशी (अरवल) : नक्सली संगठन माओवादी का गढ़ कहा जानेवाला इमामगंज बाजार में सोमवार को बंद का असर नहीं देखा गया. बंद के आह्वान पर सुबह कुछ दुकानदार आपस में बात कर बंद करने पर सहमत हो गये, लेकिन फिर बाद में दुकानें खुल गयीं. इस इलाके में बंद का कहीं असर नहीं देखा गया. हालांकि करपी, वंशी थाने की पुलिस ने माओवादियों के बंद को लेकर गश्ती तेज कर दी थी.