Advertisement
कई जगहों पर किया घंटों एनएच जाम
अहले सुबह ही सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर गये थे माले कार्यकर्ता नीतीश की सरकार धोखा देनेवाली सरकार केवल सियासत के जोड़-तोड़ में जुटे हैं मुख्यमंत्री कलेर में अब तक नहीं पहुंची बिजली कलेर (अरवल) : कलेर प्रखंड के सभी गांवों में यथाशीघ्र बिजली पहुंचाने को लेकर भाकपा माले द्वारा कलेर बंद का […]
अहले सुबह ही सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर गये थे माले कार्यकर्ता
नीतीश की सरकार धोखा देनेवाली सरकार
केवल सियासत के जोड़-तोड़ में जुटे हैं मुख्यमंत्री
कलेर में अब तक नहीं पहुंची बिजली
कलेर (अरवल) : कलेर प्रखंड के सभी गांवों में यथाशीघ्र बिजली पहुंचाने को लेकर भाकपा माले द्वारा कलेर बंद का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आज अहले सुबह भाकपा माले के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर कलेर, बेलसार व बलिदाद के समीप एनएच 98 को घंटों जाम किया.
कलेर में सड़क जाम का नेतृत्व माले नेता जितेंद्र यादव, बेलसार में शिव कुमार पासवान, उसरी में उपेंद्र पासवान एवं महेश्वर प्रसाद एवं बलिदाद में जाम का नेतृत्व जिला पार्षद रवींद्र यादव, उमेश पासवान, राम विनेश यादव कर रहे थे. मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव महानंद ने कहा कि नीतीश की सरकार धोखा देनेवाली सरकार है. उन्होंने विधानसभा चुनाव के समय कहा था कि अगर 2015 तक बिहार के सभी गांवों में बिजली नहीं पहुंची, तो अगले चुनाव के लिए वोट नहीं मांगेंगे.
सभी गांवों में बिजली तो नहीं पहुंचायी गयी पर नीतीश कुमार सियासत के जोड़-तोड़ जरूर कर रहे हैं. कलेर प्रखंड में आज तक बिजली उपलब्ध नहीं हो सकी है. माले कलेर के सभी गांवों में बिजली लाने को लेकर संघर्ष शुरू कर दिया है, जब तक बिजली नहीं आती है, आंदोलन जारी रखेंगे.
बंद की सफलता पर दी बधाई
अरवल : भाकपा माले के जिला सचिव महानंद ने पूर्ण रूप से कलेर बंद की सफलता पर बंद में शामिल किसान, मजदूर, नौजवानों को बधाई दी है एवं कहा है कि कलेर के 15 पंचायतों में मात्र तीन गांवों में ही अभी तक बिजली उपलब्ध है. बाकी गांवों के लोग आज भी लालटेन युग में जीने को मजबूर हैं.
यही कारण है कि कलेर बंद के दौरान करीब पांच हजार लोग सड़क पर उतरे. दुकानदारों ने स्वत: अपनी दुकानें बंद कर एनएच 98 को जाम कर दिया.
आम लोगों के द्वारा इस आंदोलन में भागीदारी से स्थानीय प्रशासन पर काफी दबाव बना. इसी का नतीजा है कि आलाधिकारी से बात करने के बाद बिजली विभाग के सहायक अभियंता एवं सिविल एसडीओ ने बिजली लाने के लिए काम शुरू करने का एक सप्ताह का समय लिया है.
कलेर में बंद का नेतृत्व जितेंद्र यादव, शिव सिंह, अरफीन खां, चेतन सिंह, जयनाथ यादव, सुरेंद्र प्रसाद के अलावा अन्य लोगों ने किया. बलिदाद में प्रखंड सचिव गणोश यादव, जिला पार्षद रवींद्र यादव, उमेश पासवान, उसरी बाजार में देव मंदिर सिंह, मधेश्वर प्रसाद, ज्ञान पति राम, बेलसार में देवेंद्र पासवान, रंजू पासवान, उपेंद्र शर्मा ने नेतृत्व किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement