11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल में सुधार करने की लगायी गुहार

अरवल : प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त रंजन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 50 मामले आये. इसमें अधिकतर मामले बिजली बिल में सुधार, इंदिरा आवास, भूमि विवाद, अतिक्रमण हटाने के थे. आयोजित दरबार में जय कुमार सिंह ने बिजली बिल में सुधार […]

अरवल : प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त रंजन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 50 मामले आये. इसमें अधिकतर मामले बिजली बिल में सुधार, इंदिरा आवास, भूमि विवाद, अतिक्रमण हटाने के थे.
आयोजित दरबार में जय कुमार सिंह ने बिजली बिल में सुधार करने की गुहार लगायी, सुरेन्द्र चौधरी ने इंदिरा आवास के तहत पक्का मकान बनाने की मांग की, वहीं रेशमी देवी ने अतिक्रमण हटाने के लिए गुहार लगायी. राजकुमारी देवी ने पारिवारिक लाभ के तहत शीघ्र लाभ दिलाने के लिए फरियाद की, प्रेम कुमार ने बीएलओ के कार्य का पारिश्रमिक भुगतान नहीं होने की शिकायत की, सुदेश्वर रजक ने शिक्षकों का मानदेय का भुगतान शीघ्र कराने की गुहार लगायी.
कुल मामलों में 15 का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि शेष 35 मामलों का जांचो के उपरांत संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, डीआरडीए के निदेशक ऋचा कमल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें