गौ हत्या महापाप है : महाराज

हवनकुंड की परिक्रमा को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ करपी : प्रखंड क्षेत्र के खजुरी गांव में इन दिनों भक्ति की गंगा बह रही है. श्रीमद् देवी भागवत महापुराण महायज्ञ में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अहले सुबह से ही हवन कुंड की परिक्रमा क रने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 10:01 AM
हवनकुंड की परिक्रमा को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
करपी : प्रखंड क्षेत्र के खजुरी गांव में इन दिनों भक्ति की गंगा बह रही है. श्रीमद् देवी भागवत महापुराण महायज्ञ में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अहले सुबह से ही हवन कुंड की परिक्रमा क रने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ना शुरू हो जा रहा है. तपती दोपहरी में भी श्रद्धालुओं के द्वारा हवन कुंड के परिक्रमा का क्रम जारी है. श्रद्धालुओं की श्रद्धा देखती ही बन रही है.
देर शाम महान संत धर्म सम्राट करपाती जी महाराज के प्रिय शिष्य धर्मगुरु हठयोगी जी महाराज के प्रवचन को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक जमी रह रही है.
गुरुवार को श्रद्धालुओं को अपनी अमृतवाणी का रस पान कराते हुए कहा कि गौ हत्या महापाप है. जब तक गो हत्या पूरी तरह से बंद नहीं होगी तब तक प्रदेश का कल्याण नहीं होगा. गौ हमारी माता है. इसकी समझ हम सबको होना चाहिए. देवी मां के प्रसंगों का जिक्र करते हुए इन्होंने कहा कि देवी मां अपने विभिन्न स्वरूपों में भक्तों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहती है.
जब भी मानव जाति पर संकट के बादल उमड़ते हैं तब तक देवी मां का अवतार होता है. आचार्य गौरीशंकर शास्त्री एवं गौतम मिश्र ने भी धार्मिक प्रसंगों का उल्लेख कर भक्तों के मन को मोह लिया. भजन गायक पंकज मिश्र के द्वारा प्रस्तुत भजन के धुन पर श्रद्धालु झुमते नजर आये.

Next Article

Exit mobile version