जनता को भ्रमित कर भाजपा केंद्र में आयी : राजद

करपी (अरवल) : बिहार विधानसभा का चुनाव राजद, जदयू मिल कर लड़ेगा और बिहार में एक प्रगतिशील एवं मजबूत सरकार बनेगी. उक्त बातें राजद के वरिष्ठ नेता राम केवल सिंह यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है. उन्होंने जारी बयान में कहा कि भाजपा ने आम जनता को भ्रमित कर देश की सत्ता पायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:59 AM
करपी (अरवल) : बिहार विधानसभा का चुनाव राजद, जदयू मिल कर लड़ेगा और बिहार में एक प्रगतिशील एवं मजबूत सरकार बनेगी. उक्त बातें राजद के वरिष्ठ नेता राम केवल सिंह यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है.
उन्होंने जारी बयान में कहा कि भाजपा ने आम जनता को भ्रमित कर देश की सत्ता पायी. अब जनता के बीच उनकी असलियत उजागर हो गयी है. लोगों को अच्छे दिनों का सपना दिखा कर सत्ता में आयी, लेकिन सत्ता में आते ही किसानों से जमीन छीनने जैसे कार्य शुरू कर दिये गये हैं. भाजपा अफवाह पार्टी है.
इसे अफवाह फैलाने में महारत हासिल है. अब वह जनता के बीच अफवाह फैला रही है कि राजद- जदयू में तालमेल नहीं होगा. जो उनकी भूल है. राजद नेता ने लोगों से भाजपा के झांसे में नहीं आने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version