जानलेवा हमले की प्राथमिकी
कुर्था (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिकपुर ओपी अंतर्गत मानिकपुर डीह निवासी रामुन दास के बयान पर मानिकपुर ओपी में गांव के ही अवधेर दास पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. आवेदन में सूचक रामुन दास ने उल्लेख किया है कि मैं शादी समारोह से ढोलक बजा कर लौटा था तथा घर में […]
कुर्था (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिकपुर ओपी अंतर्गत मानिकपुर डीह निवासी रामुन दास के बयान पर मानिकपुर ओपी में गांव के ही अवधेर दास पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.
आवेदन में सूचक रामुन दास ने उल्लेख किया है कि मैं शादी समारोह से ढोलक बजा कर लौटा था तथा घर में खाना खा रहा था, तभी गांव के ही अवधेश दास नशे की हालत में घर में घुस गया तथा गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर कमर से पिस्टल निकाल गोली चला दी. किसी तरह मैं बच गया, तभी पिस्टल में दूसरी गोली भरने लगा, तो मैं भागा तथा स्थानीय ओपी को सूचना दी.
वहीं, मानिकपुर ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार राणा ने बताया कि कांड सं 70/15 के तहत रामुन दास के बयान पर अवधेश दास को आरोपित किया गया है. वहीं, ओपी अध्यक्ष श्री राणा ने बताया की ग्रामीण द्वारा फायरिंग की पुष्टि नहीं की जा सकी है.