राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल : अमरेंद्र
कुर्था (अरवल) : राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. आये दिन राज्य से किसानों व मजदूरों का पलायन हो रहा है. उक्त बातें भाजपा नेता सह कुर्था प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि आज भी विभिन्न पैक्स में किसानों के धान पड़े हैं तथा […]
कुर्था (अरवल) : राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. आये दिन राज्य से किसानों व मजदूरों का पलायन हो रहा है. उक्त बातें भाजपा नेता सह कुर्था प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि आज भी विभिन्न पैक्स में किसानों के धान पड़े हैं तथा किसानों को पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम नलकूप बंद पड़े हैं, जबकि सरकार ने कई दफा चालू कराने की घोषणा की. नहरों की स्थिति बद से बदतर है. किसान व उनके बच्चे पलायन करने को विवश हैं. मौके पर भाजपा नेता अनिल कुमार, अमलेश सिंह, रामजी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.