हजारों की संपत्ति जली
करपी (अरवल) : थाना मुख्यालय स्थित करपी डीह निवासी नंदू ठाकुर के घर में अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये की सामग्री जल कर नष्ट हो गयी. उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर ईंट व फूस से बने मकान में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. इस […]
करपी (अरवल) : थाना मुख्यालय स्थित करपी डीह निवासी नंदू ठाकुर के घर में अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये की सामग्री जल कर नष्ट हो गयी. उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर ईंट व फूस से बने मकान में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में पशुओं का चारा समेत लगभग पांच हजार रुपये की सामग्री जल गयी.