बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक
करपी (अरवल) : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को डीएम के निर्देश पर बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक की गयी. बैठक में भूमि उपसमाहर्ता संजीव जमुआर, बीडीओ अंजनी कुमार तथा बीएलओ व पर्यवेक्षक उपस्थित थे. बैठक में सभी बीएलओ को आमजनों द्वारा दिये गये प्रपत्र की प्राप्ति रसीद देने का निर्देश दिया गया तथा […]
करपी (अरवल) : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को डीएम के निर्देश पर बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक की गयी. बैठक में भूमि उपसमाहर्ता संजीव जमुआर, बीडीओ अंजनी कुमार तथा बीएलओ व पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
बैठक में सभी बीएलओ को आमजनों द्वारा दिये गये प्रपत्र की प्राप्ति रसीद देने का निर्देश दिया गया तथा प्राप्त प्रपत्र को प्रत्येक बुधवार को प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करने को कहा गया.
सात जून को सभी मतदान केंद्रों पर लगाये जानेवाले विशेष शिविर के बारे में भी चर्चा की गयी. बैठक में अनुपस्थित तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी.