10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची का अध्ययन करें कार्यकर्ता

भाजपा नेताओं की हुई जिलास्तरीय बैठक करपी (अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में सोमवार को भाजपा नेताओं की जिलास्तरीय बैठक विधानसभा स्तरीय सम्मेलन कराने एवं उसकी सफलता के लिए आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने की. बैठक में उपस्थित विधान पार्षद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद […]

भाजपा नेताओं की हुई जिलास्तरीय बैठक
करपी (अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में सोमवार को भाजपा नेताओं की जिलास्तरीय बैठक विधानसभा स्तरीय सम्मेलन कराने एवं उसकी सफलता के लिए आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने की.
बैठक में उपस्थित विधान पार्षद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद ने उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कई टिप्स दिये. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची का गहन अध्ययन करने का निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में कई प्रकार की त्रुटियां रहती है, जिससे भाजपा मतदाता मत देने से वंचित रह जाते हैं.
ऐसे में मतदाता सूची का गहन अध्ययन कर, उसमें पाये गये त्रुटियों पर ध्यान देते हुए समय रहते सुधार करवाने की कोशिश करें. साथ ही होनेवाले विधान परिषद के चुनाव में भी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक सुर से कुर्था विधानसभा से भी भाजपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने की मांग की गयी.
इस पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि आप कुर्था विधानसभा सम्मेलन में कम से कम पांच हजार भीड़ जुटाने में सफल हो जाते हैं, तो कुर्था विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का ही प्रत्याशी होगा. बिहार प्रदेश मंत्री सह अरवल विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत लोकसभा चुनाव में अरवल से एनडीए प्रत्याशी अरुण कुमार आगे रहे थे. इस बार विधानसभा चुनाव में उसी एकता एवं मेहनत का परिचय देते हुए आप पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि पूरे अरवल जिले में बिजली समेत अनेक कार्यो के लिए हमेशा उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया, लेकिन कुछ लोग उसका श्रेय लेने में लगे हैं.
बैठक में 13 जून को अरवल विधानसभा सम्मेलन तथा 16 जून को कुर्था विधानसभा सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में आनंद कुमार चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष लाला साव, उमेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष वैंकटेश शर्मा, वंशी मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, सरदार रण विजय सिंह, प्रिय रंजन कुमार, नारायण सिंह, तीर्थ नारायण वैश्य, अनवर हुसैन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें