जिला जज ने किया व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण
अरवल : जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचानन शर्मा ने व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कई बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. व्यवहार न्यायालय ब्लॉक ए के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दीवार के लिए भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली. ब्लॉक ए में बिजली की समस्या को दूर करने […]
अरवल : जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचानन शर्मा ने व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कई बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. व्यवहार न्यायालय ब्लॉक ए के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दीवार के लिए भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली.
ब्लॉक ए में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र ही साइलेंट जेनरेटर के लिए प्लेटफॉर्म निर्माण कराने का निर्देश दिया. अरवल जिला अंतर्गत मुकदमे से संबंधित सभी फाइलों को शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा, ताकि संबंधित लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े. व्यवहार न्यायालय ब्लॉक बी में अतिरिक्त न्यायालय को शीघ्र चालू करने के लिए कहा. ब्लॉक बी में भी अतिशीघ्र जेनरेटर एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा.
मौके पर व्यवहार न्यायालय, जहानाबाद के रजिस्ट्रार संजय कुमार व व्यवहार न्यायालय, अरवल में मुख्य न्यायिक कर्ता एसडीजीएम मुशिक, सब जज तथा अधिवक्ता राधाकांत शर्मा, अरुण कुमार, अनिल कुमार शर्मा, सियाराम शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.