अरवल (ग्रामीण) : मुख्यालय शहर स्थित मुख्य डाकघर के भवन काफी जजर्र है. इस कारण कर्मियों को कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डाकघर परिसर में पानी जमा रहने के कारण उससे काफी दरुगध निकलता है. डाकघर का अपना भवन नहीं होने के कारण इसका संचालन किराये के जजर्र मकान में हो रहा है.
छत की स्थिति ऐसी है कि हल्की बूंदा-बांदी में भी पानी टपकने लगता है, जिससे आवश्यक कागजातों के खराब होने का खतरा बना रहता है. डाकपाल विनोद कुमार ने बताया कि जजर्र भवन रहने के कारण कर्मियों में हर-हमेशा जान का भय बना रहता है. एनएच 98 से डाकघर का भवन काफी नीचा होने के कारण परिसर में पानी जमा हो जाता है.
इस जमे पानी से हर-हमेशा दरुगध निकलता रहता है, जिससे कार्य के निष्पादन में डाक सेवकों को काफी परेशानी होती है.