मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा
अरवल : नौ जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों इत्यादि, स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क टीकाकरण एएनएम, आशा व सेविका के माध्यम से कराया जा रहा है. इसके लिए प्रति बच्चे उन्हें 75 रुपये आशा एवं सेविका […]
अरवल : नौ जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों इत्यादि, स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क टीकाकरण एएनएम, आशा व सेविका के माध्यम से कराया जा रहा है.
इसके लिए प्रति बच्चे उन्हें 75 रुपये आशा एवं सेविका को दिया जायेगा. उक्त बातें जिला पदाधिकारी कुंवर जंगबहादुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए आम लोगों से भी सहयोग करने को कहा गया है. जिले क्षेत्र में 990 बच्चों को जून 2015 टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत अरवल प्रखंड के 460 बच्चे, कलेर में 302 बच्चे करपी में 165 बच्चे, कुर्था में 53 बच्चे, वंशी में 10 बच्चों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.
टीकाकरण के बाद बच्चों को आधे घंटे तक एएनएम को अपने पास रखने का निर्देश दिया गया है. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को बड़े गांवों में दो दो स्थलों पर टीकाकरण केंद्र बनाने को कहा गया है. टीकाकरण निर्धारित तिथि को आठ बजे सुबह से शाम चार बजे तक करने को क हा गया है. टीकाकरण के विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नं 9931310638 एवं 06337-229038 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. इस पर कोई भी व्यक्ति संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यह अभियान सितंबर 2015 तक चलाया जायेगा. इस अवसर पर सीएस डॉ ललित मोहन शर्मा, डीआइओ डॉ विजय कुमार सिन्हा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के अलावे अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.