बिहार में पुन: जंगलराज कायम : नागमणि

कई गांवों में की बैठक करपी (अरवल) : पूर्व केंद्रीय मंत्री व समरस समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने सोमवार को करपी एवं वंशी प्रखंड के कई गांवों में बैठक की. वंशी प्रखंड के करवां बलराम विद्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार आज भी अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 6:59 AM
कई गांवों में की बैठक
करपी (अरवल) : पूर्व केंद्रीय मंत्री व समरस समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने सोमवार को करपी एवं वंशी प्रखंड के कई गांवों में बैठक की. वंशी प्रखंड के करवां बलराम विद्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार आज भी अन्य प्रदेशों से पिछड़ा है.
यहां कांग्रेस, राजद, भाजपा, जदयू ने कई वर्षो तक बिहार पर राज किया. राजद जहां जातीय उन्माद पैदा कर शासन करते रहा, वहीं जदयू भाजपा बिहार में विकास का सब्जबाग दिखा कर सत्ता पर बने रहे और बने रहना चाहते हैं. उन्हें विकास से कुछ लेना देना नहीं हैं.
नीतीश कुमार पर जम कर बरसते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ बिहार की बागडोर सौपी थी. लेकिन उन्होंने तो बिहार में फिर से जंगलराज कायम कर दिया. ऐसे में बिहार में तीसरे विकल्प की जरूरत जनता महसूस कर रही है.
उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी पार्टी की सरकार बनती है, तो में सबसे पहले बिहार को शराब मुक्त राज्य बनाऊंगा, बेरोजगार लोगों को 10 लाख रुपये तक ऋण दूंगा ताकि वे अपना रोजगार खड़ा कर सकें. पूर्व मंत्री ने कहा कि सूबे में तीसरे मोरचे की सरकार बनेगी. इसके लिए सांसद पप्पू यादव एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन से वार्ता अंतिम चरण में है.
या तो दोनों लोग अपने दल को समरस समाज पार्टी में विलय करेंगे या फिर तीसरा मोरचा बना कर विधानसभा चुनाव में उतर जायेंगे. इसके लिए 14 जून को पुन: बैठक होगी. इस मौके पर अजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रामईश्वर सिंह, सत्येंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version