करपी : महज दो लाख रुपये की खातिर दहेज दरिंदों ने रविवार को रिंकु देवी नामक विवाहिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर लिया. इस सिलसिले में अरवल जिले के खभैनी गांव निवासी व मृतका के पिता वृजनंदन सिंह ने करपी थाने में पति, सास व देवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है.
दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि वह अपनी पुत्री रिंकू की शादी वर्ष 2009 में करपी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी अमरजीत यादव के साथ की थी. शादी के वक्त अपनी क्षमता अनुसार उपहार भी दिया था.
सूचक का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुरालवालों ने दो लाख रुपये की मांग करने लगे तथा रिंकू को मारपीट व प्रताड़ित करने लगे. सूचक का कहना है कि मांग को पूरा नहीं किये जाने के कारण ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि अभियुक्त फरार बताये जाते हैं.