विधान परिषद चुनाव को लेकर बढ़ी सरगरमी

कुर्था (अरवल) : केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद के सभी सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा के बाद प्रखंड क्षेत्र में नेताओं की सरगरमी काफी बढ़ गयी है. दिग्गज नेताओं के आगमन का दौर शुरू हो गया है. सभी अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुट गये हैं तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 6:46 AM
कुर्था (अरवल) : केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद के सभी सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा के बाद प्रखंड क्षेत्र में नेताओं की सरगरमी काफी बढ़ गयी है. दिग्गज नेताओं के आगमन का दौर शुरू हो गया है.
सभी अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुट गये हैं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. वहीं, सभी दल के नेता अपने-अपने प्रत्याशी के जीत का दावा कर रहे हैं.
विदित हो कि 18 जून तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गयी है. नामांकन पत्रों की जांच 19 जून को व मतों की गिनती 10 जुलाई को की जायेगी. बताते चलें कि उक्त चुनाव में पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला पार्षद मुख्य रूप से मतदाता होते हैं.
वहीं, स्थानीय लोकसभा सदस्य व विधायक को भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक वोट देने का अधिकार मिलेगा. विगत चुनाव में गया, जहानाबाद, अरवल सीट पर जदयू के अनुज कुमार सिंह विजयी हुए थे, जो वर्तमान में भाजपा में शामिल हो गये हैं.
हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि वे भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में जोर आजमाइश करेंगे, जबकि मनोरमा देवी जदयू-राजद गंठबंधन की प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में आने की तैयारी में हैं.

Next Article

Exit mobile version