16 को कुर्था आयेंगे केंद्रीय कपड़ा मंत्री

कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में 16 जून को आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर भाजपा नेताओं ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसम्पर्क चला रहे भाजपा नेता तिलेश्वर कौशिक, शैलेंद्र सिंह, अनिल कुमार, रामाशिष दास आदि ने कहा कि सूबे में इस बार पूर्ण बहुमत से भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 10:27 AM
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में 16 जून को आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर भाजपा नेताओं ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसम्पर्क चला रहे भाजपा नेता तिलेश्वर कौशिक, शैलेंद्र सिंह, अनिल कुमार, रामाशिष दास आदि ने कहा कि सूबे में इस बार पूर्ण बहुमत से भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी.
नेताओं ने कहा कि पिछले 15 वर्षो से लालू-राबड़ी के शासन काल को बिहार की जनता ङोल चुकी है. वहीं, वर्तमान नीतीश कुमार के शासन काल में अपराधी बेखौफ हो घटना को अंजाम दे रहें हैं तथा प्रशासनिक महकमा अपराधियों को पकड़ने में विफल साबित हो रहा है. हालांकि इस बार राजद-जदयू गंठबंधन की सरकार को बिहार की जनता पूरी तरह से नकार देगी.
नेताओं ने बताया कि 16 जून को कुर्था प्रखंड मुख्यालय में केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार, प्रेम कुमार समेत कई राज्य स्तरीय भाजपा गंठबंधन के नेता शिरकत करेंगे. सम्मेलन की सफलता को लेकर नेताओं ने प्रखंड क्षेत्र के गोखुलपुर, मौलानाचक समेत दर्जनों गांव का दौरा कर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version