सेविकाओं का शोषण कर रही सरकार
बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की बैठक करपी (अरवल) : बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ, करपी की बैठक बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में हुई. वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिकाओं का सरकार शोषण कर रही है. कई कार्यो का बोझ सेविकाओं पर डाल दिया गया है. लेकिन मानदेय के नाम […]
बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की बैठक
करपी (अरवल) : बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ, करपी की बैठक बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में हुई. वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिकाओं का सरकार शोषण कर रही है. कई कार्यो का बोझ सेविकाओं पर डाल दिया गया है. लेकिन मानदेय के नाम पर एक दैनिक मजदूर से भी कम मजदूरी दी जाती है.
एक ओर सरकार महिलाओं को बराबरी का हक देने की बात करती है, तो वहीं दूसरी ओर सेविकाओं को मामूली मानदेय देकर कार्य कराती है. प्रशासनिक कार्रवाई के नाम पर सेविकाओं को प्रताड़ित किया जाता है. विकास समिति व अंकेक्षण समिति का गठन कर सेविकाओं को परेशान किया जाता है. कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध करने पर जांच की धमकी दी जाती है.
बच्चों की कम उपस्थिति, ड्रेस नहीं रहने, पोषाहार कम बनाने, वेतन रोकने के साथ-साथ रिकवरी की बात कह सेविकाओं से राशि वसूली जाती है.
वक्ताओं ने सेविकाओं को नियमित करते हुए उन्हें वेतनमान देने की मांग की गयी. बैठक में प्रखंड सचिव पूनम देवी, संयोजिका रेखा कुमारी, कोषाध्यक्ष मुनी देवी, प्रमंडल कोषाध्यक्ष डॉ पुण्यदेव प्रसाद समेत अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे.बैठक की अध्यक्षता संघ की अध्यक्षा नीलम देवी ने की.