भाजपा के अरवल विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे रेल राज्यमंत्री, कहा टॉप गेयर में पहुंची विकास की रफ्तार

– देश के लोग महसूस कर रहे सुखद अनुभूति अरवल : डेढ़ वर्ष पूर्व देश के लोगों में हताशा व निराशा थी. हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला था, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सरकार में आते ही भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए कदम उठाया, इसी का नतीजा है कि आज भ्रष्टाचार शब्दकोश से समाप्त हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 6:53 AM
– देश के लोग महसूस कर रहे सुखद अनुभूति
अरवल : डेढ़ वर्ष पूर्व देश के लोगों में हताशा व निराशा थी. हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला था, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सरकार में आते ही भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए कदम उठाया, इसी का नतीजा है कि आज भ्रष्टाचार शब्दकोश से समाप्त हो रहा है. अपनी विचारधारा के कारण भाजपा ने देश व विदेश में नंबर वन स्थान बनाया है.
भाजपा की आत्मा विचारधारा है और कार्यकर्ता ताकत हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है, वहीं बिहार में जंगल राज कायम होता जा रहा है. उक्त बातें केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बैदराबाद मध्य विद्यालय के समीप रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा के अरवल विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के शासन काल में लोगों के बीच में हताशा व निराशा था.
हर जगह भ्रष्टाचार की गूंज थी. लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश था, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सरकार में आते ही भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कई तरह के कारगर कदम उठाये, जिसके कारण आज शब्दकोश से भ्रष्टाचार का खात्मा हो रहा है. देश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में थी, लेकिन लोगों ने महज 40 सीटों पर समेट दिया. विरोधी दल किसानों को बरगलाने के लिए भ्रामक प्रचार कर रहें हैं. विरोधी दल को जितना चिंता किसानों के लिए है, उससे 100 गुणा चिंता मोदी जी करते हैं. विगत 60 वर्षो से तंत्र में जंग लगा गया था. उसी जंग को मोदी जी ने दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया है. इसी के परिणामस्वरूप आज विकास तीन नंबर गेयर में पहुंच गया है.
अगले छह माह में विकास की रफ्तार टॉप गेयर में पहुंच जायेगी. मोदी जी के आने के पूर्व देश में दो ध्रुवीय राजनीति थी, लेकिन उन्होंने उस राजनीतिक को एक ध्रुवीय बना कर देश की दिशा को बदलने की पहल की, जिसका सुखद अनुभूति देश के लोग कर रहे हैं. जब प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान, शौचालय, जन धन योजना की शुरुआत की तो, विरोधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री उद्योगपतियों का काम कर रहें हैं, लेकिन सच्चई है कि इन योजनाओं क ा सीधा लाभ गरीबों को मिलेगा. गरीब परिवार गंदगी से उत्पन्न रोग का इलाज कराने में हजारों रुपये खर्च कर देते हैं.
इस दौरान मोदी सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए रेल राज्यमंत्री ने कहा कि अबतक चलायी जा रही जन-धन योजना, स्वच्छता अभियान, भूमि अधिग्रहण किसान व मजदूरों का हितकर अध्यादेश है. पूर्व में लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरुद्ध में कांग्रेस शासित मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों ने उसका विरोध कर भूमि अध्यादेश में सुधार लाने का सुझाव दिया. इसका खुलासा चुनाव के दौरान सार्वजनिक तौर पर किया जायेगा.
प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है, लेकिन कुछ लोग बिहार में जंगलराज का गंठबंधन कर बिहार को विनाश की ओर ले जाना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता उनके झांसे में आनेवाली नहीं है. सम्मेलन में स्थानीय विधायक चितरंजन कुमार, राष्ट्रीय किसान मोरचा के महासचिव अनिल शर्मा, आनंद चंद्रवंशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, रत्नेश कुशवाहा, पीयुष कुमार, आशुतोष कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरेंद्र नारायण सिंह ने की. वहीं, मंच की संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने किया.
पूरी होगी कार्यकर्ताओं की मांग
केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की चिर-प्रतिक्षित मांग आवश्य पूरी होगी. हालांकि आचार संहिता का हवाला देते हुये उन्होने किसी प्रकार की घोषणा करने से परहेज किया, लेकिन इशारो-इशारों में कार्यकर्ताओं को आश्वश्वत कर दिया की बिहटा अनुग्रह नारायण के बीच नई रेल लाइन निर्माण का कार्य आवश्य पूरा होगा. अरवल इलाके के लोगों की इस चिर-पतिक्षित मांग पर उन्होंने कहा कि मोदी राज में जनभावनाओं के अनुकूल काम हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version