हत्या कर युवक की लाश फेंकी, एनएच 31 जाम

मोकामा : बरहपुर में गंगा नदी किनारे सड़ा- गला शव बरामद किया गया. रविवार को मिला शव लापता विपिन राम (18 वर्ष) का बताया जा रहा है. विपिन राम के परिजनों ने पहचान का दावा करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर एनएच -31 जाम कर दिया. आधिकारिक तौर पर शव की शिनाख्त नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 7:16 AM
मोकामा : बरहपुर में गंगा नदी किनारे सड़ा- गला शव बरामद किया गया. रविवार को मिला शव लापता विपिन राम (18 वर्ष) का बताया जा रहा है. विपिन राम के परिजनों ने पहचान का दावा करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर एनएच -31 जाम कर दिया. आधिकारिक तौर पर शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
मोकामा थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि बरामद शव काफी सड़ चुका है. परिजनों के दावे के अनुरूप शव की पहचान के लिए फॉरेंसिक टीम का सहारा लिया जायेगा. तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गंगा नदी किनारे शव पड़ा हुआ है. इसी बीच बरहपुर से चार दिनों से लापता मोर निवासी विपिन राम के परिजन भी वहां जुट गये.
क्या है मामला
गौरतलब है कि मोर निवासी तेतर राम का बेटा विपिन राम बरहपुर की चाऊमिन दुकान में काम करता था. विगत 10 जून से वह रहस्यमय तरीके से लापता था. घटना के बाद चाऊमिन दुकानदार अनिल राय भी पूरे परिवार के साथ गायब है.
लापता युवक विपिन राम के परिजनों ने आरोप लगाया था कि अनिल राय ने विपिन की हत्या कर लाश को गायब कर दिया है. रविवार को शव मिलन के बाद विपिन के परिजन पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे तथा सड़क जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version