महज आठ माह की बाछी दे रही दूध
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गोखुलपुर गांव में महज आठ माह की एक बाछी दूध दे रही है, जिससे प्रखंड के लिए आश्चर्यचकित हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोखुलपुर गांव निवासी अवधेश मिश्र की बाछी महज आठ माह की है, जो विगत चार जून से लगातार दूध दे रही है. इसे देखने के […]
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गोखुलपुर गांव में महज आठ माह की एक बाछी दूध दे रही है, जिससे प्रखंड के लिए आश्चर्यचकित हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोखुलपुर गांव निवासी अवधेश मिश्र की बाछी महज आठ माह की है, जो विगत चार जून से लगातार दूध दे रही है.
इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जबसे बगल के गांव मेदनीपुर बड़हिया में यज्ञ शुरू हुआ है, तब से उक्त बाछी दूध देने लगी है तथा इसी के दूध से यज्ञशाला में बने प्रसाद का वितरण लोगों में किया जा रहा है. वहीं, उक्त बाछी को देखने भाजपा के वरिष्ठ नेता तिलेश्वर कौशिक, रंगनाथ दूबे, अनीसुर रहमान, शैलेंद्र सिंह, राजद नेता माणिकचंद प्रसाद सहित कई लोग गोखुलपुर गांव पहुंचे.