डीएम ने किया सदर प्रखंड का निरीक्षण

अरवल :जिला पदाधिकारी कुंवर जंग बहादुर ने सदर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अनियमितता दूर करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये तथा लापरवाह पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड कर्मियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया गया. औचक निरीक्षण के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:59 AM
अरवल :जिला पदाधिकारी कुंवर जंग बहादुर ने सदर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अनियमितता दूर करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये तथा लापरवाह पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा.
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड कर्मियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया गया. औचक निरीक्षण के दौरान जिला जनता दरबार के 166 मामले बीडीओ के पास लंबित पाये गये, वहीं सीओ के पास 200 आवेदन लंबित पाये गये. इस पर जिला पदाधिकारी भड़क उठे व संबंधित पदाधिकारियों को अतिशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय से आये छह आवेदन भी लंबित थे. पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीडीओ के पास 95 से अधिक आवेदन लंबित पाये गये.
आवेदनों की जांच के उपरांत पाया गया कि वासंती देवी एवं लालपड़ी देवी का आवेदन मामूली कारण लगा कर लंबित कर दिया गया है. अंचलाधिकारी के पास दाखिल खारिज व अन्य कार्यो के लिए आये आवेदन में 469 आवेदन को बिना कारण लंबित रखा गया है, जबकि सरकार का सख्त निर्देश है कि जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाये, ताकि आम लोगों को समय पर न्याय मिल सके.

Next Article

Exit mobile version