अरवल (ग्रामीण) : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन जिला पदाधिकारी कुंवर जंग बहादुर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जिले के भिन्न-भिन्न प्रखंडों से 75 मामले आये.
आयोजित दरबार में अधिकतर मामले इंदिरा आवास, भूमि विवाद, शिक्षा लोन, वृद्धावस्था पेंशन, बिजली बिल में सुधार के छाये रहे. जनता दरबार में आये सभी मामलों को एक-एक कर जिला पदाधिकारी ने सुना व 67 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया. शेष सात मामलों को जांचोपरांत शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.
आयोजित दरबार में वीणा देवी, जीवन बिगहा ने विपक्षियों द्वारा मकान न बनने देने की शिकायत की. मिथलेश कुमार, खटांगी ने अपने गांव में पीसीसी कार्य कराने के लिए गुहार लगायी. धनवंती देवी, ग्राम-अगानुर ने अवैध तरीके से सहायिका पद पर बहाली करने की शिकायत की. विनोद शर्मा, बदौपुर, करपी निवासी ने सिंचाई के लिए तार-पोल की मांग की. वहीं, संजय कुमार, समनपुरा, करपी ने बिजली की आपूर्ति के लिए गुहार लगायी. सिकरिया निवासी रजनी देवी ने इंदिरा आवास के लिए गुहार लगायी.
मौके पर डीडीसी, एसडीओ, डीइओ, जिला कृषि पदाधिकारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे. वहीं, पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्र से दो दर्जन मामले आये.
फेंकू बिगहा निवासी शिव कुमार ने अवैध शराब निर्माण की शिकायत की, जबकि कलैदी देवी, खैरा निवासी ने मारपीट किये जाने की प्राथमिकी महेंदिया थाने द्वारा दर्ज नहीं करने की शिकायत की. पूनम देवी, सरौती निवासी ने बड़े भाई सुदामा शर्मा के द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत की. खोजन करहरी निवासी कौशल्या देवी ने अवैध रूप से जमीन कब्जा कर लेने की शिकायत की. करपी थाना कांड संख्या 155/13 के आरोपित की गिरफ्तारी करने की मांग जोनहा निवासी उर्मिला देवी ने की.मौके पर सदर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.