13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल में भी लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया योग में भाग

अरवल (ग्रामीण) : अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर स्थानीय शहर में कई संस्थानों द्वारा शिविर लगा कर योगाभ्यास कराया गया. इसके बाद अपने संबोधन में योग गुरु ने कहा कि धर्म, अर्थ, दिव्य कामना तथा मोक्ष के लिए मानव को तन, मन से स्वस्थ रहना जरूरी है. जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योग करना […]

अरवल (ग्रामीण) : अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर स्थानीय शहर में कई संस्थानों द्वारा शिविर लगा कर योगाभ्यास कराया गया. इसके बाद अपने संबोधन में योग गुरु ने कहा कि धर्म, अर्थ, दिव्य कामना तथा मोक्ष के लिए मानव को तन, मन से स्वस्थ रहना जरूरी है.
जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योग करना परम आवश्यक है. योग गुरु ने कहा कि जो व्यक्ति प्रत्येक दिन समय निकाल कर कम से कम आधा घंटा भी योग करे, तो उस व्यक्ति को प्रतिफल एक हफ्ता के अंदर मिलना शुरू हो जायेगा. योग करनेवाले व्यक्ति को डॉक्टर से छुटकारा मिल जायेगा. यानी पुराने से पुराने रोग को योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि योग मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा है और आगे भी रहेगा. नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से सदर प्रखंड परिसर में आयोजित योगाभ्यास शिविर का उद्घाटन जिला सूचना पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने दीप जला कर किया. इस शिविर में प्रत्येक प्रखंड से 150 युवाओं ने योगाभ्यास किया. योगाभ्यास में युवकों ने 18 प्रकार का योग किया. योगाभ्यास पूर्व योग गुरु रोहण लाल को शाल देकर सम्मानित किया गया, जबकि शिक्षक राम ध्यान सिंह ने योग पर आधारित गीत प्रस्तुत किया.
सदर प्रखंड में आयोजित योगाभ्यास शिविर तथा नगर भवन में आयोजित पतंजलि परिवार द्वारा योगाभ्यास शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक चितरंजन कुमार, पतंजलि परिवार, अरवल के मुखिया राजेश्वर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में सैकड़ों लोगों ने 21 प्रकार का योगाभ्यास निर्धारित अवधि तक किया. इस दौरान शशि भूषण कुमार, जयप्रकाश तथा रामनाथ जी ने अनुशासित रहने के तौर-तरीके बताये. वहीं, राधाकांत मिश्र, राजेंद्र प्रसाद, शैलेश ने योगाभ्यास के दौरान लोगों को योग करने के तरीके बताये.
नगर भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, दीपक शर्मा, आरएसएस के कुशवाहा चंदन, अजय कुमार, अभाविप की जिला इकाई व गायत्री परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास में भाग लिया, जबकि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर में एसडीएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. योगाभ्यास में रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सुशील कुमार सिंह, अधिवक्ता अनिल वर्मा, प्रधानाध्यापक भीखर रविदास, राजदेव राम, प्राचार्य चितरंजन कुमार ने योगाभ्यास करते हुए कार्यक्रम में सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें